धमतरी
श्री रामलला दर्शन हेतु अयोध्या धाम रवाना
26-Nov-2024 2:12 PM
नगरी, 26 नवंबर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना श्री रामलला दर्शन हेतु नगरी जनपद पंचायत से 25 दर्शनार्थी काशी विश्वनाथ और श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने हरी झंडी दिखाकर सभी की सफल यात्रा के लिए शुभकामनाए दिए।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेन्द्र शुक्ला मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, कमल डागा अजजा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम मंडल महामंत्री हृदय साहू जनपद सभापति बंशीलाल सोरी पुर्व एल्डरमेन भरत निर्मलकर युगल साहू, तुलसी राम मंडावी, रमेश कुमार साहू, शिवप्रसाद नेताम सहित जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस के बोरझा वरिष्ठ करारोपण अधिकारी आनंद साहू सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।