सारंगढ़-बिलाईगढ़

सौ बुजुर्गों को चेम्बर ने बांटा स्वेटर व शाल
26-Nov-2024 2:05 PM
सौ बुजुर्गों को चेम्बर ने बांटा स्वेटर व शाल

सारंगढ़ बरमकेला, 26 नवंबर। रायगढ़ शहीद नंदकुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध रायगढ़ के पूर्वांचल में स्थित डॉ. शक्राजीत नायक शा. महाविद्यालय बरमकेला के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 20 नवम्बर से 26 नवंबर तक मेरा युवा भारत के लिए युवा डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम पर लगाया गया है। इस शिविर में 60 से अधिक शिविरार्थी शामिल हुए।

चतुर्थ दिवस पर मुख्य अतिथि रतन शर्मा चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई, मोहन नायक संस्थापक अध्यक्ष जनभागीदारी समिति,मुकेश अग्रवाल महासचिव, बीडी. मिश्रा एवं सुरज मिरी सरपंच ग्रापं सण्डा,मितानिन, बुजुर्ग ग्रामीण उपस्थित थे अतिथि द्वारा मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। एनएसएस शिविर में चेंबर ऑफ कॉमर्स बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा के नेतृत्व में सभी बुजुर्ग महिला पुरुष एवं मितानिनों को चेंबर की ओर से ठंड को देखते हुए कंबल एवं शाल का वितरण किया गया साथ ही उपस्थित छोटे - छोटे बच्चे एवं कैम्प के शिविरार्थी छात्र छात्राओं को बिस्किट वितरण किया गया।

जिसमें बुजुर्गों को कंबल मिलने पर मुस्कुराते हुए नजर आए, बच्चे प्रफुल्लित होकर हंसते हुए दिखे। राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर की ओर से चेंबर के अध्यक्ष टीम सहित सरपंच को स्मृति चिन्ह भेंट किये।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news