सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 23 नवंबर। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के कनकबीरा पुलिस चौकी अंर्तगत आने वाला टमटोरा गांव में ईट भ_़े में काम नहीं करने पर पति-पत्नी को बसना से आये शहनवाज खान और उनके साथियों ने बांस के डंड़े से जमकर मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी दिया। सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़ में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 296,115(2), 351(2),3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोगराम चौहान टमटोरा डिपापारा चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ जिला सांरगढ़ बिलाईगढ़ का रहने वाला है। वह मजदूरी का काम करता है। उसने बताया कि 20 नवंबर को रात्रि 11 बजे दो व्यक्ति पलसर मोटर सायकल से ग्राम टमटोरा मुड़ा तालाब के पास आया और रोड किनारे उसके भाई रोहित चौहान के घर का टिने के दरवाजा को लात से मारा आवाज आने से क्या आ गया कहते वह घर से निकल कर भाई रोहित चौहान के घर तरफ गया तो दो व्यक्ति मोटर सायकल में थे उसके नजदीक आया तो उनके द्वारा पूछा गया कि तेरा भाई कहा है?
ईठा भट्ठी काम करने नहीं जा रहा है? बोला तब वह बताया कि गांव गया है घर पर नहीं है।
यह बोलने पर तेरे भाई को कहां छिपा कर रखा है कहते गाली गलौच कर जान से मार दूंगा कहते शहनवाज खान निवासी बसना द्वारा मोगराम के गाल को एक झापड़ मारा जिससे वह जमीन पर गिर गया उठा तो मुझे मारने के लिए दौड़ाए तो मैं भाग कर अपने घर तरफ भाग कर जंगल तरफ छिप गया। पत्नी घर पर थी, जिसे तेरा पति कहां है उसे जान से मार देंगे कहा छिपा कर रखा है कहने पर मेरे पत्नी द्वारा नहीं मालूम बोलते घर से बाहर निकली तो उसे भी बांस के डण्डा से उसके दोनों हाथ, दोनों जांघ, गर्दन के पास और कमर को मारे है जिससे चोट लगा है। जिस संबंध में 21 नवंबर को चौकी आकर रिपोर्ट कर रहा हूँ। कनकबीरा चौकी के प्रतिवेदन पर सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़ में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 296,115(2),351(2),3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।