‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 22 नवंबर। रामानुजगंज थाना क्षेत्र में रात के समय में शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप वाहन का ड्राइवर कमलेश मरावी शराब के नशे में पिकअप वाहन को रिहाइसी इलाके में चला रहा था, रामानुजगंज पुलिस के द्वारा ड्राइवर को पकडक़र उसका डॉक्टरी मुलाहिजा कराने के बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत न्यायालय भेजा गया था,जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा 10 हजार रूपए का आर्थिक जुर्माना से दंडित किया गया है।