बालोद

‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’पखवाड़ा
22-Nov-2024 2:31 PM
‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’पखवाड़ा

दल्लीराजहरा, 22 नवंबर। पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत नगर पालिका द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को प्रथम 10,000, द्वितीय 20,000, तृतीय 50,000 रुपए तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर ने बताया कि शहरी पथ विक्रेता सडक़ के किनारे पर रहते हुए सस्ते दामों पर रोजमर्रा का सामान उपलब्ध कराते हैं और इसी से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

इन शहरी पथ विक्रेताओं का व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है जिन्हें पुन पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि पीएम स्व निधि योजना की शुरुआत की गई है जिससे शहरी पथ विक्रेता जिन्हें रोलिंग के लिए अधिकतम ?50000 तक का राष्ट्रीय कृत बैंकों द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगाद्य इसका फायदा योजना से जुड़ कर शहरी पथ विक्रेता उठा सकते हैंद्य प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत जो पत्र विक्रेता लोन हेतु आवेदन किए थे जिनके प्रकरण बैंकों में लंबित है ऐसे लोन प्रकरणों के लिए ‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’ पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन नगर पालिका द्वारा बैंक शाखाओ में किया जा रहा है।

नगर पालिका द्वारा 19, 20, 21 नवंबर भारतीय स्टेट बैंक, 22 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक दल्ली राजहरा,25 नवंबर पंजाब नेशनल बैंक, 26 नवंबर पंजाब एंड सिंध बैंक, 27 नवंबर एक्सिस बैंक, 28 नवंबर एचडीएफसी बैंक शिविर का समय 11 से 2 बजे  तक लोन हेतु आवेदन किए हुए शहरी पथ विक्रेता शिविर में आकर योजना का लाभ उठा सकते हैं एवं नए आवेदन हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के परियोजना विभाग में पीएम स्व निधि ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news