बीजापुर
अवैध क्लिनिक सील
21-Nov-2024 9:44 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 21 नवंबर। मद्देड़ के सांगमपल्ली गांव में अवैध क्लिनिक पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दवा, जांच की मशीनों को सील किया ।
सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी यशवंत नाग, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. चलपति राव एवं मद्देड़ थाना प्रभारी के साथ छापमारी कर सामान जब्त किया गया।
संगमपल्ली में कटला वेंकटेश्वर के द्वारा यह अवैध क्लिनिक संचालन किया जा रहा था, उसके पास मेडिकल एवं प्राइवेट प्रैक्टिस संचालन के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। नर्सिंग होम एक्ट परमिशन भी क्लिनिक संचालक के पास नहीं मिला, फिर भी वह गांव के एक किराए के कमरे में बड़ी मात्रा में दवाइयों का भण्डारण कर अपना अवैध क्लिनिक चला रहा था। उसके घर से दवाइयों के साथ पूरा मेडिकल सेटअप और खून जाँच-बीपी जाँच की मशीन व अन्य कई उपकरण जब्त किए गए।