बलौदा बाजार

अंबुजा विद्यापीठ रवान ने अंतर विद्यालयीन प्रतियोगिता ‘लुमिना’ में मारी बाजी
18-Nov-2024 2:40 PM
अंबुजा विद्यापीठ रवान ने अंतर विद्यालयीन प्रतियोगिता ‘लुमिना’ में मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 नवंबर।
अंबुजा विद्यापीठ रवान में अंतर विद्यालयीन प्रतियोगिता ‘लुमिना’ का आयोजन किया गया। स्पर्धा में अंबुजा विद्यापीठ रवान ने बाजी मारी। सर्वप्रथम मां भगवती के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि कौशल कुमार मिश्रा (विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष) एवं विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार पाण्डेय के कर कमलों से  माल्यार्पण एवं  दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों से लगभग 145 विद्यार्थी एवं  शिक्षक पधारे थे। एक विद्यालय अमरकंटक ( मध्य प्रदेश) से भी प्रतिभागी बनकर आया हुआ था।
इस प्रतियोगिता में विविध प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। बैडमिंटन, वाद विवाद , चित्रकला एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रावन को  प्राप्त हुआ एवं द्वितीय स्थान अंबुजा विद्यापीठ, रवान के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ। वाद—विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंबुजा विद्यापीठ, रवान के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ एवं द्वितीय स्थान डीएवी सोनाडीह को प्राप्त हुआ।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंबुजा विद्यापीठ, रवान के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ एवं द्वितीय स्थान गुरुकुल स्कूल भाटापारा को प्राप्त हुआ।समूह नृत्य में प्रथम स्थान आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रावन  के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ एवं द्वितीय स्थान अंबुजा विद्यापीठ रवान के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ।समग्र विजेता टीम अंबुजा विद्यापीठ रवान को प्राप्त हुआ एवं समग्र द्वितीय विजेता टीम आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रावन को प्राप्त हुआ।

मुख्य अतिथि कौशल कुमार मिश्रा ने सर्वप्रथम बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी एवं बच्चों को इसी तरह से विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़— चढ़ हिस्सा लेने के लिए अभिप्रेरित किया। 

विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार पाण्डेय ने विभिन्न विद्यालयों से पधारे हुए सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास होगा। वह राष्ट्रीय— अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करेंगे। 

धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के समन्वयक टी एल वर्मा के द्वारा ज्ञापित किया गया। मंच का संचालन विद्यालय के छात्र आदित्य जोशी, निष्ठा जैन, तोषित वर्मा एवं रिद्धिका शर्मा ने किया ।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक —शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे।-
 


अन्य पोस्ट