बिलासपुर

तहसीलदार बताकर थाने में हंगामा करने वाले सहित तीन गिरफ्तार
18-Nov-2024 12:17 PM
तहसीलदार बताकर थाने में हंगामा करने वाले सहित तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 नवंबर।
सरकंडा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम से विवाद और थाने में हंगामा करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार रात 9 बजे से रविवार सुबह 9 बजे तक सरकंडा पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। 

बगदाई मंदिर मुरूम खदान के पास पेट्रोलिंग वाहन में तैनात सिपाही शरद खुसरो और बसंत भारद्वाज को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पूछताछ करने पर दोनों युवक भडक़ गए और गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे। 

सूचना मिलते ही अन्य पेट्रोलिंग कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पकडक़र थाने ले आए। जांच में दोनों युवकों के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसी दौरान एक अन्य युवक विनय कुमार मिश्रा थाने पहुंचा और अपने भाइयों को हिरासत में लेने का कारण पूछते हुए हंगामा करने लगा। वह खुद को तहसीलदार बता रहा था। विनय ने थाने में पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज की, जिसके बाद सरकंडा पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।  

 


अन्य पोस्ट