बलौदा बाजार

वाराणसी में होगा डॉ. जगदीश का विशेष मानद सम्मान
17-Nov-2024 2:29 PM
वाराणसी में होगा डॉ. जगदीश का विशेष मानद सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 17 नवंबर। भारत माँ की गोद में बसा बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में भारत माँ की दुलौरिन बेटी छत्तीसगढ़ के धर्मनगरी बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के शिक्षक रत्न डॉ. जगदीश हीरा साहू का सम्मान विश्व प्रसिद्ध वाराणसी (बनारस) उत्तरप्रदेश में गंगा तट पर बसा काशी हिन्दी विद्यापीठ के द्वारा आयोजित स्थापना दिवस के पावन पर्व के कार्यक्रम में काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा विशेष मानद सम्मान (डाक्टरेट की उपाधि) से सम्मानित किया जायेगा।


अन्य पोस्ट