बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 15 नवंबर। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सकरी में बलौदाबाजार से पलारी की ओर जाने वाली सडक़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारी युवक और उसके 6 साल के बेटे को चपेट में ले लिया। इस हादसे में स्कूटी चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे उसके बेटे को गंभीर चोटे आई है। घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार शहर के ठाकुर देव चौक पुरानी बस्ती निवासी इंदू जायसवाल अपने पुत्र के साथ स्कूटी से अपने ससुराल पलारी जा रहे थे। जैसे ही वह डीएमवी स्कूल के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी स्कूटी को सामने से जोरदार टक्कर मारी, जिससे इंदू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हर्ष जायसवाल को गंभीर चोटे आई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को ट्रक के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। सडक़ हादसे में युवक की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के दो मासूम बच्चे पुत्री सिया और पुत्र हर्ष अपने पिता का साया हमेशा के लिए खो बैठे हैं। हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है और लोग परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।