मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नवगठित जिला पंचायत एमसीबी के चुनाव क्षेत्रों का अंतिम प्रकाशन
15-Nov-2024 2:22 PM
नवगठित जिला पंचायत एमसीबी के चुनाव क्षेत्रों का अंतिम प्रकाशन

आरक्षण की स्थिति साफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 नवम्बर।
शासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार नवगठित जिला पंचायत एमसीबी के निर्वाचन क्षेत्रों का अंतिम प्रकाशन किया गया है।
अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना के अवलोकन पश्चात यह पाया गया कि 8 नवंबर तक प्राप्त दावा आपत्तियों के आधार पर एमसीबी कलेक्टर द्वारा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 भरतपुर में सम्मिलित ग्राम पंचायत बरहोरी, ओहनिया व सेमरिहा को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 कंजिया में सम्मिलित किया गया है।

निर्वाचन क्रमांक 6 ताराबहरा से ग्राम पंचायत बेलबेहरा व सिरौली को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 बरबसपुर में सम्मिलित किया गया तथा ग्राम पचायत डोमनापारा व लालपुर को निर्वाचन क्षेत्र कमंक 8 चैनपुर से पृथक कर से निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 ताराबहरा में सम्मिलित किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 बरबसपुर से ग्राम पंचायत कोथारी, खैरबना व परसगढ़ी को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 चैनपुर में सम्मिलित किया गया है।

विकासखंड खडग़वां की तहसील पोड़ी बचरा की 33 ग्राम पंचायतों को जिला कोरिया में सम्मिलित करने के पश्चात शेष 44 ग्राम पंचायतों को 2 निर्वाचन क्षेत्रों निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 देवाडांड व 2 निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 खडग़वां में विभक्त करते हुए जिला पंचायत एमसीबी का अंतिम प्रकाशन किया गया है। अंतिम प्रकाशन में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 देवाडांड से ग्राम पंचायत बरदर व जटहरि को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 ख?गवां में तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 खडग़वां से ग्राम पंचायत पेंड्री को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 देवाडांड में सम्मिलित किया गया है।

10 निर्वाचन क्षेत्रों से अजा 1, अजजा के लिए 7 एवं शेष 2 सीटें अनारक्षित
नवगठित जिला पंचायत एमसीबी के प्रकाशन के पश्चात जिला पंचायत एमसीबी की कुल जनसंख्या 2 लाख 27 हजार 704 अनुसूचित जाति की जनसंख्या 14 हजार 506 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की जनसंख्या 1 लाख 58 हजार 607 के आधार पर अनुसूचित जाति का 6.37 प्रतिशत व अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत 69.65 होगा। पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रावधान अनुसार जिला पंचायत एमसीबी के 10 निर्वाचन क्षेत्रों से अजा वर्ग के लिये 1 एवं अजजा वर्ग के लिये 7 सीटें आरक्षित होंगी तथा शेष 2 सीटें अनारक्षित रहेंगी। निर्वाचन क्षेत्र वाईज अजा में अजजा के जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर अजा वर्ग के लिये विकासखंड मनेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 ताराबेहरा अजजा वर्ग के लिये, विकासखण्ड भरतपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 भरतपुर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 कंजिया  एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 बहराशि विकासखंड मनेंद्रगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 केल्हारी व निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 चैनपुर तथा विकासखंड खडग़वां के दोनों निर्वाचन क्षेत्र 9 देवाडांड एवं 10 खडग़वां आरक्षित होंगे।

विकासखंड भरतपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 कोटाडोल तथा विकासखंड मनेंद्रगढ़ के निर्वाचन क्रमांक 7 बरबसपुर अनारक्षित होंगे। इन निर्धारित 10 स्थानों में से 5 सीटें महिला वर्ग के लिये प्रवर्गवार लाटरी हारा आरक्षित किए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news