रायपुर

दीपक बैज ने दक्षिण के मतदाताओं का आभार जताया
14-Nov-2024 6:37 PM
दीपक बैज ने दक्षिण के मतदाताओं का आभार जताया

प्रचंड मतो से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा चुनाव जीतेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 नवंबर। दक्षिण विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुये दावा किया कि दक्षिण की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। मतदान केंद्रों के बाहर कांग्रेस के पंडालों में उमड़े जन समुदाय से साफ हो रहा था, जनमत कांग्रेस के पक्ष में है। यहां से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेंगे। बैज ने कहा कि पूरे चुनाव अभियान को कांग्रेस पार्टी ने सकारात्मकता के साथ किया। कांग्रेस ने पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा, हमारे सभी बड़े नेता, पदाधिकारीगण, अभियान में जुटे हुए थे। एक ओर जहां कांग्रेस की एकजुटता दिख रही थी, वही भाजपा का बिखराव भी जन चर्चा का विषय बना हुआ था। केवल एक खेमा भाजपा का चुनाव प्रचार करते हुए दिख रहा था वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायक चुनाव प्रचार से दूर थे। मतदान के दौरान जनता का रुझान साफ दिखा जनता बदलाव के लिए मतदान किया।

बैज ने कहा कि इस चुनाव का प्रमुख मुद्दा सक्रिय बनाम निष्क्रिय है, भाजपा के प्रत्याशी को जनता ने अनेको अवसर दिया, महापौर रहे,  सांसद रहे लेकिन इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के बाद भी वे अपने एक भी उपलब्धि पूरे चुनाव अभियान में जनता को नहीं बता पाये।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news