‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 नवंबर। रायगढ़ जिले में सडक़ किनारे झाडिय़ों में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश मिली है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना तमनार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिलूपारा कोंडकेल मार्ग पर बुधवार की सुबह सडक़ किनारे झाडिय़ों में एक व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के शव के बगल में एक मोटर सायकल भी मिली है। मृतक युवक की शिनाख्त मदन सुंदर राठिया 35 साल निवासी हिंजर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक आसपास स्थित किसी कंपनी में काम करता था।
आसपास के ग्रामीणों का कहना था कि हिंडालको ऑफिस की ओर जाने वाली सडक़ से पहले टर्निंग में यह घटना घटित हुई है। यह हादसा है या किसी के द्वारा हत्या कर शव यहां फेंका गया यह तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही संभव हो सकेगा।
बहरहाल घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची तमनार पुलिस के अनुसार बीती रात तेज रफ्तार बाईक पर चालक के द्वारा नियंत्रण खो जाने की वजह से सडक हादसे में युवक की मौत हुई होगी। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।