रायपुर

फैक्ट्री में लगे ट्रांसफार्मर से 3.50 लाख का कॉपर क्वाइल चोरी
14-Nov-2024 3:22 PM
फैक्ट्री में लगे ट्रांसफार्मर से 3.50  लाख का कॉपर क्वाइल चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 नवंबर।
स्वास्तिक इंडस्ट्रीज में कल रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर फैक्ट्री में लगे ट्रांसफार्मर में लगे कॉपर क्वाईल को चोरी कर ले गया। फैक्ट्री के संचालक ने इसकी रिपोर्ट आमानाका थाना में की। 

तीरथ दास जदवानी ने पुलिस को बताया कि वह मैं क्रेष्ट ग्रीन सोसायटी कोटा में रहता है। और ग्रसम तेंदूआ में स्वास्तिक इंडस्ट्री एवं स्वास्तिक फ्लैक्सी पैक के नाम से पैक्ट्री है। जहां तीरथ दास जदवानी ने फैक्ट्री  पर 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का काम चल रहा था।   ट्रांसफार्मर में बिजली का काम पूरा नहीं होने के कारण उसमें  लाइन नहीं था। कल रात में कोई अज्ञात चोर फैक्ट्री में घुस कर वहां लगे ट्रांसफर्मर में लगे कॅापर 3.50 हजार के क्वाईल को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।  चोरी की जानकारी होने पर तीरथ दास ने फैक्ट्री जाकर देखा तो ट्रंासफार्मर में लगा कॉपर क्वाइल नहीं था। उसे को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज कियाहै। 

उधर बुढ़ापारा इलाके में 12 की रात को एक बाइक चोरी हो गई। अज्ञात चोर खड़ी बाइक का लॉक तोडक़र उसे चुरा ले गया। तुषार रजक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह मंगलवार को बुढ़ापारा कोतवाली के पास अपनी बाइक सीजी 04 एमएस6219 को खड़ी किया हुआ था। जिसे कोई अज्ञात चोर बाइक का ताला तोड़ चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया है। आसपास पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news