दुर्ग
बीएसपी ब्लास्ट फर्नेस में गैस लीकेज, 3 ठेका मजदूर बेहोश
14-Nov-2024 3:11 PM
भिलाई नगर, 14 नवंबर। बुधवार शाम को भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 में गैस लीकेज की चपेट में आने के कारण तीन ठेका मजदूर मूर्छित हो गए। तीनों को सेक्टर 9 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। गैस की चपेट में आने वाले ठेका मजदूरों में रिजवान, हरिचरण और मोहनलाल गुप्ता शामिल हैं। गैस लीकेज किन कारणों से हुई, यह फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका है।