राजनांदगांव

युवक पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार, 2 फरार
14-Nov-2024 3:09 PM
युवक पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार,  2 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर।
आपस में विवाद होने पर हत्या करने की नियत से सर्जिकल ब्लेड से वार करने वाले एक आरोपी को डोंगरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। वहीं इसी मामले में अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधि. डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में क्षेत्र में चोरी, लूट व अवैध शराब बिक्री व संवेदनशील मामलों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ग्राम रातापायली निवासी प्रार्थी भागवत निषाद ने 3 नवंबर को डोंगरगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके बेटा को अनावदेकगणों द्वारा गंदी-गंदी गाली-गलौज करते जान से मारने की धमकी देकर सर्जिकल ब्लेड से मार दिया। 

रिपोर्ट पर डोंगरगांव थाना में धारा-296, 115(2),  351(2), 109(1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में  लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी  रीतेश निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  प्रकरण के अन्य दो फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news