राजनांदगांव

नदी में करें आवश्यक व्यवस्था - महापौर
14-Nov-2024 2:57 PM
नदी में करें आवश्यक व्यवस्था - महापौर

मिट्टी का दीया जलाने व गोबर दीये का दीपदान करने अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी मेें प्रात: स्नान के लिए आवश्यक व्यवसथा करने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावना व शुद्धता का प्रतीक गोबर से बने दीये से नदी में दीपदान एवं मिट्टी का दीया जलाएं।

महापौर देशमुख ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के पास मेला का आयोजन किया जाता है। साथ ही इसी दिन प्रात: लोगों द्वारा पूजा-अर्चना कर दीपदान किया जाता है। उन्होंने मोहारा नदी के आसपास साफ -सफाई कर विद्युत व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देशित किए, ताकि पूजा-अर्चना में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

महापौर देशमुख ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रात:कालीन नदी के पास पूजा-अर्चना कर दीपदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि मिट्टी का दीया जलाएं व गोबर के दीये से दीपदान करें क्योकि गोबर धार्मिक कार्यो के साथ साथ शुद्धता का प्रतीक है और यह नदी में मछली के चारा के रूप में भी उपयोग होगा। जिससे नदी में गंदगी नहीं होगी। प्लास्टिक व डिस्पोजल दीये से गंदगी फैलती है तथा पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है। 

उन्होंने तीन दिवसीय आयोजित मेले में दोपहर में घूमकर मेले का आनंद लेने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news