‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर। नाबालिग को बहला-फुसलाकर व शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को गैंदाटोला पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग को दीगर राज्य महाराष्ट्र से आरोपी से बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 28 अगस्त को गैंदाटोला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लडक़ी को किसी अज्ञात आरोपी बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर गैंदाटोला थाना पुलिस द्वारा पूर्व में 72/2024 धारा-137(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपहृता व अज्ञात आरोपी का पतासाजी एवं विवेचना किया जा रहा था।
थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक रमेश पटेल व सहायक उप निरीक्षक मेघनाथ सिन्हा के नेतृत्व में थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा अपहृता को आरोपी शिवाराम पटेल (26) कबीरधाम के कब्जे से उरली कंचन पुणे महाराष्ट्र राज्य से 11 नवंबर को बरामद किया गया।
नाबालिग अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी एवं न्यायालय से कथन एवं डॉक्टर से डॉक्टरी परीक्षण कराया गया, जो मामले में आरोपी द्वारा धारा 64 (2)(ड), 69, 87 बीएनएस एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने पर मामले में उक्त धाराएं जोड़ी गई तथा आरोपी को 12 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।