दुर्ग

गाली-गलौज कर पुजारी को धमकी, दो गिरफ्तार
14-Nov-2024 2:35 PM
गाली-गलौज कर पुजारी को धमकी, दो गिरफ्तार

दुर्ग, 14 नवंबर। कोहका स्थित दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में दो लोग आए दिन मंदिर में गाली गलौज और वहां के पुजारी को धमकी दी। शिकायत के बाद भी जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मंदिर समिति से जुड़े भाजपा नेताओं ने देर रात स्मृति नगर चौकी का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोहका में दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर स्थित है। यहां श्रीराम पाण्डेय कई सालों से पूजा पाठ करते आ रहे हैं। पिछले एक महीने से यही के रहने वाले अपराधिक तत्व रविंद्र राय और दिनेश राय में शराब पीकर आ जाते हैं। वह यहां बैठकर गाली गलौज करते रहते हैं।

पुजारी ने उनके इस व्यौहार का विरोध किया तो वह लोग पुजारी से ही गाली -गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मंदिर समिति के लोगों के समझाने के बाद भी जब वो लोग नहीं माने और उनका यह सिलसिल आए दिन का हो गया तो मंदिर समिति से जुड़े भाजपा नेताओं ने सीसीटीवी फुटेज के साथ एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला, एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर और स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता से शिकायत करने पहुंचे। शिकायत करने के बाद भी जब स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपियों को हिरासम में नहीं लिया तो मंगलवार शाम 15-20 भाजपा नेता और मंदिर समिति के लोग स्मृति नगर चौकी पहुंच गए। उन्होंने चौकी के अंदर धरना दे दिया। कई घंटे धरना देने और नारेबाजी करने के बाद दबाव में आकर चौकी प्रभारी ने पंडित श्रीराम पाण्डेय की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news