दुर्ग
बुजुर्ग ने बच्ची से की छेड़छाड़, गिरफ्तार
14-Nov-2024 2:31 PM
दुर्ग, 14 नवंबर। खुर्सीपार थाना अंतर्गत एक 72 वर्ष के बुजुर्ग ने 11 वर्ष की बच्ची से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खुर्सीपार टीआई अंबर सिंह घटना मंगलवार दोपहर की है। 72 वर्ष के बुजुर्ग ने 11वर्ष की बच्ची के घर के पास जाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर लिया। परिजनों को जानकारी होने के बाद पीडि़ता बच्ची के साथ परिजन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।