दुर्ग
गाय, बछड़ा एवं बछिया समेत 16 मवेशी बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 नवंबर। देर रात पुलिस ने सुपेला टोल नाका के पास तमिलनाडु पासिंग की दो ट्रकों को जब्त कर गौ तस्करी करते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों चालक अपने ट्रक में मवेशियों को भरकर नागपुर कत्लखाने ले जा रहे थे। दो ट्रकों में भरी गाय, बछड़ा एवं बछिया कुल 16 मवेशी बरामद किया गया है।
सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि 12 नवंबर की रात 12 बजे पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला कि दो ट्रक में अवैध रूप से मवेशी कत्लखाना नागपुर ले जाया जा रहा है। थाना सुपेला पुलिस ने तत्काल मौके पर रवाना हुई। कोसा नगर टोल प्लाजा राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन ट्रक क्रमांक टीएन 79 ए.जे. 0178 एवं ट्रक क्रमांक टीएन 29 सीडब्ल्यू 7345 दोनो ट्रक में 16 नग गौ वंश परिवहन करते आरोपी एम. जनक राज (35वर्ष) निवासी जिला रानीपेट (तमिलनाडू),जी. श्रवण(45 वर्ष) निवासी जिला धर्मापुरी (तमिलनाडू),हरिश बी.(24 वर्ष) निवासी जिला बंगलौर ईस्ट (कर्नाटक), श्रीनिवास वाय(38 वर्ष) निवासी थाना हल्लालाहल्ली जिला बंगलौर ईस्ट (कर्नाटक) व सैय्यद जहांगीर (48वर्ष) निवासी थाना रूलर जिला कोलार (कर्नाटक) पकड़ाये। आरोपियों से पूछताछ करने पर बताये कि गाय, बछड़ा एवं बछिया कुल 16 नग को कत्लखाना नागपुर ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपियों के ट्रक से मवेशी बरामद कर पशु चिकित्सा अधिकारी से परीक्षण कराकर गौ वंश को सुरक्षार्थ के लिए गौठान कोसानगर में रखवाया गया। आरोपियों के कब्जे से दोनों ट्रक जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है।