सरगुजा

तहसीलदार कार्यालय में अव्यवस्था का आलम, शिकायतों का अंबार
13-Nov-2024 8:44 PM
तहसीलदार कार्यालय में अव्यवस्था का आलम, शिकायतों का अंबार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 13 नवंबर। इन दिनों प्रतापपुर तहसील कार्यालय में आने वाले फरियादी तहसीलदार के कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित न होने और कर्मचारियों की उदासीनता के कारण कई बार कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। तहसील कार्यालय में समय पर कार्य नहीं हो पा रहे हैं, बल्कि कई बार फरियादियों को बुरा व्यवहार भी सहन करना पड़ता है।

प्रमाण पत्रों के लिए भटकते लोग

आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे बुनियादी दस्तावेजों के लिए भी आम नागरिकों को तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता विभिन्न सरकारी योजनाओं और नौकरी के आवेदन के लिए होती है, लेकिन प्रमाण पत्र मिलने में हो रही देरी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

तहसील कार्यालय में चल रही इन अव्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्र के निवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि तहसील कार्यालय में उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है और उन्हें बिना वजह परेशान किया जा रहा है। इस समस्या का समाधान निकालने और तहसील कार्यालय में कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

इस विषय में सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने चर्चा के दौरान कहा कि तत्काल तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी की जाएगी तथा अव्यवस्थाओं पर कार्रवाई सख्त किया जाएगा। सूरजपुर जिले में लेनदेन करने वाले अधिकारियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कड़ी जांच करवाई होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news