सरगुजा

विकासखण्ड स्तरीय बालिका-महिला खेलकूद स्पर्धा, 20 तक पंजीयन
13-Nov-2024 8:35 PM
विकासखण्ड स्तरीय बालिका-महिला खेलकूद स्पर्धा, 20 तक पंजीयन

अम्बिकापुर, 13 नवंबर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग सरगुजा द्वारा बालिकाओं और महिलाओं में खेल के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तरीय बालिका एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का आयोजन जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 09 से 18 तक आयु वर्ग बालिका एवं 18 से 35 वर्ष तक की महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स 100 मी., 400 मी., तवा फेंक, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन सिंगल-01, एवं डबल्स-01, बास्केटबॉल,  फुटबॉल, रस्साकसी, व्हालीबॉल, वेटलिफिटंग-आयु वर्ग 09-18 तक 40 एवं 45 कि.ग्रा. श्रेणी, 18-35 वर्ष 45 एवं 49 कि.ग्रा. श्रेणी, कुश्ती- आयु वर्ग 09-18 तक 50 एवं 53 कि.ग्रा. श्रेणी, 18-35 वर्ष 50 एवं 53 कि. ग्रा श्रेणी, खेलों को शामिल किया गया है। विकासखण्ड पर चयनित खिलाड़ी अगले दौर के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।उन्होंने विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विकासखण्ड के विद्यालय या महाविद्यालय के अध्ययनरत एवं बिना अध्ययनरत बालिका एवं महिला खिलाडिय़ों से अपील है कि अपना पंजीयन मय सूची के साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में 20 नवम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय में कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे खिलाडिय़ों को विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकने में सहूलियत हो।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news