रायगढ़

अज्ञात वाहन की ठोकर से छात्रा की मौत
13-Nov-2024 4:42 PM
अज्ञात वाहन की ठोकर से छात्रा की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 नवंबर।
रायगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल में अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक शक्ति जिले के डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छवारीपाली की रहने वाली चंद्रकांती सिदार 16 साल की कुछ सहेलियां पुलिस भर्ती के अलावा वन रक्षक भर्ती की तैयारी कर रही थी। जिसके तैयारी के संबंध में वे सभी रोजाना सुबह 5 बजे उठकर दौडऩे के मैदान जाती थीं। इसी बीच आज सुबह दौडने के लिये सभी सहेली डभरा से चंद्रपुर मार्ग में स्थित चौत्राभांठा मैदान जा रही थी। जब वे लोग मैदान से करीब 200 मीटर पहले पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चंद्रकांती सिदार को जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया।

अचानक घटी इस घटना के बाद चंद्रकांती की सहेलियों ने इस पूरे घटना की जानकारी सबसे पहले उसके परिजनों को दी, जिसके बाद घायल युवती को डभरा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती कराया गया जहां स्थिति में सुधार नहीं होता देख उसे आज सुबह 8 बजे के आसपास रायगढ़ मेडिकल अस्पताल रिफर किया गया जहां उपचार के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

9वीं की छात्रा थी मृतका
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवती की मौत हो जाने के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम उपरांत मृतका के शव को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपते हुए चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

बताया रहा है कि मृतका डभरा क्षेत्र के किरारी स्कूल में 9वीं की छात्रा थी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news