दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 नवंबर। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मांगों पर लिखित में पत्र मिलने के उपरांत सहकारी समिति कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दिया है। सहकारी समितियों के कर्मचारी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 4 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। उक्त हड़ताल के चलते 14 नवम्बर से शुरू होने वाली धान खरीदी की तैयारियां प्रभावित हो रही थी। सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित होने से धान खरीदी को लेकर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के मामले में शासन प्रशासन को राहत मिली।
जानकारी के अनुसार रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से छग सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र साहू के नेतृत्व में महासंघ के कोर ग्रुप के 13 सदस्यों ने मुलाकात कर अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, अपर सचिव खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता संरक्षण ऋचा शर्मा, मुख्यमंत्री के निज सचिव, महाप्रबंधक अपेक्स अविनाश श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक अपेक्स एवं सहकारिता मंत्री के ओएसडी, अपर पंजीयक मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान कर्मचारियों की पहली मांग पर तत्काल प्रबंधकीय अनुदान को लेकर अंतर विभागीय कमेटी बनाने पत्र जारी करने निर्देश दिए। वहीं दूसरी मांग को लेकर कर्मचारी सेवा नियम में आंशिक संशोधन के लिए सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं धान खरीदी में सुखत के प्रावधान पर कहा कि धान उपार्जन के अंतिम दिवस के एक माह के भीतर समस्त धान का उठाव किया जाएगा। इसके बाद भी यदि समिति में शेष धान रहता है तो उस पर समिति को सुखत प्रदाय करने के लिए खाद्य विभाग द्वारा प्रस्ताव वित्त विभाग को प्रेषित किया जाएगा। वित्त विभाग की सहमति अनुसार सुखत प्रदाय किया जाएगा।
तीनों मांगों पर लिखित पत्र मिलने के बाद कर्मचारियों आभार जताते हड़ताल स्थगित करने की घोषणा सहकारी समिति कर्मचारी संघ के दुर्ग, बेमेतरा, बालोद अध्यक्ष जागेश्वर साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पश्चात महासंघ के पदाधिकारी पंजीयक के पास गए। इसके उपरांत सहकारिता तथा खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों द्वारा उनकी तीनों मांगों पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लिखित पत्र जारी किए। इसके बाद 12 अपनी मांगों पर सकारात्मक पहल के लिए मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री एवं अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 12 नवम्बर मंगलवार को दोपहर 12 बजे महासंघ ने हड़ताल स्थगित करने घोषणा की।