बस्तर

हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
कुछ दिन पहले पिता ने छोड़ा था हॉस्टल में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 नवंबर। कोंडागांव जिले के कनेरा मार्ग स्थित आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की 18 वर्षीय छात्रा की हॉस्टल के बाथरूम में शव देखा गया। छात्रा के शव मिलने की खबर का पता चलते ही आश्रम के साथ ही आला अधिकारियों में हडक़ंप मच गया।
घटना के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस से लेकर आला अधिकारियों की टीम आश्रम आ पहुँची, वहीं मामले की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है। प्रथम जानकारी में बताया जा रहा है कि छात्रा का शव बाथरूम के शॉवर के एंगल में लटका हुआ मिला है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय छात्रा नीलिमा साहू का स्थाई पता रानीतराई जिला बालोद बताया जा रहा है, वहीं उनके रिश्तेदार फऱसगांव में भी होने की बात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि नीलिमा साहू के पिता चेतन लाल साहू पेशे से शिक्षक है, साथ ही उन्होंने कुछ दिन पहले ही दीपावली के बाद नीलिमा को हॉस्टल में पढऩे के लिए छोड़ा था, वहीं मंगलवार को नीलिमा का शव हॉस्टल के बाधरूम के अंदर एक एंगल में लटके हुए पाया गया था। घटना के बाद से हॉस्टल में हडक़ंप मच गया।
मामले को लेकर चर्चाओं की बात भी सामने आई है, जहां छात्रा ने आत्महत्या की है कि किसी ने उसकी हत्या की है, यह भी जांच का विषय है, वहीं प्रारंभिक जांच आत्महत्या के रूप में की जा रही है, फिलहाल मृतका के शव को जिला अस्पताल के शवघर में रखवाया गया है।