रायगढ़

अवैध शराब संग महिला समेत 5 गिरफ्तार
13-Nov-2024 2:41 PM
अवैध शराब संग महिला समेत 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 नवंबर।
अवैध शराब के खिलाफ कोतरारोड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब संग महिला समेत 5 को गिरफ्तार किया। 
पुलिस टीम ने ग्राम खैरपुर, छिंदटिकरा, धनागर, कुर्मापाली, गोदामडिपा और कलमी गांव में शराब रेड अभियान चलाया। टीम ने पुलिस बल और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से संदेहियों के घरों में दबिश दी और अवैध शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

अलग-अलग गांवों में की गई कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महुआ शराब और देसी प्लेन शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी धीरज कुमार सारथी निवासी धनागर से 10 पाव देशी प्लेन शराब, लक्ष्मी प्रसाद सतनामी निवासी कलमी से 7 लीटर महुआ शराब, महिला आरोपी फूल बाई सारथी से डेढ़ लीटर महुआ शराब, रामचरण चौहान से 2 लीटर महुआ शराब और भगत लोहार से 01 लीटर महुआ शराब जब्त की। आरोपियों से कुल 14 लीटर अवैध शराब की जब्ती की गई है, जिन पर धारा 34(1), धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी है कि भविष्य में शराब बेचने की कोशिश की गई, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस रेड में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के साथ प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, शंकर कालो, बाबूलाल पटेल और आरक्षक चंद्रेश पांडे, प्रवीण काठे, अखिलेश कुशवाहा, विकास कुजूर, टिकेश्वर यादव, शिवा प्रधान, महिला आरक्षक प्रमिला महंत, श्यामा सिदार के साथ थाना जूटमिल एवं साइबर सेल स्टाफ शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news