गरियाबंद

बेटा न होने के ताने से तंग महिला ने की खुदकुशी
13-Nov-2024 1:26 PM
बेटा न होने के ताने से तंग महिला ने की खुदकुशी

सास-ससुर व पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 नवंबर।
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में एक महिला ने मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या कर ली। जांच के दौरान मृतिका की बेटियों से पूछताछ करने पर बताया कि दादी और दादा हमेशा मां को लडक़ी-लडक़ी पैदा किये हो तुमसे कोई मतलब नहीं है कहकर आये दिन लड़ाई झगड़ा करते थे। 

मृतिका की माँ ने इस मामले में ससुराल वालों पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए लिखित में आवेदन दिया था। पुलिस ने मामला संवेदनशील होने के कारण जांच शुरू की। जांच में आरोप ही पाए पर ससुराल वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम परसदाकला में नंदनी देवांगन ने आत्महत्या कर ली। मृतिका की माँ रूखमणी बाई निवासी ग्राम पितईबंद थाना राजिम ने नंदनी के पति सोहन देवांगन द्वारा शराब पीकर आये दिन मारपीट करने के साथ-साथ ससुर मस्तु देवांगन और सास दशोदा द्वारा झगड़ा, गाली गलौज कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए थाने में इसकी शिकायत दर्ज कारवाई थी।

आत्महत्या किये जाने कि सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले की संवेदनशीलता को संज्ञान में लेते हुए थाना फिंगेश्वर प्रभारी निरीक्षक पवन वर्मा को मृतिका के आत्म हत्या के मामले का विस्तृत जांच कर प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने निर्देश दिये गए। जांच के दौरान मृतिका की बेटियों से पूछताछ करने पर बताया कि दादी और दादा हमेशा मां को लडक़ी-लडक़ी पैदा किये हो तुमसे कोई मतलब नहीं है कहकर आये दिन लड़ाई झगड़ा करते थे। साबित होने पर कि परिवार वालों के लड़ाई झगड़ा और प्रताडि़त करने से तंग आकर नंदिनी ने आत्महत्या की है थाना फिंगेश्वर में मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई में लिया गया।

गवाहों के कथन एवं सबूतों के आधार पर महिला के पति सोहन देवांगन (28), ससुर मस्तु राम देवांगन (70), सास दशोदा उर्फ पुन्नी बाई देवांगन (65) को धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news