खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

सुरक्षा गार्ड की भर्ती के लिए पंजीयन शिविर
12-Nov-2024 8:54 PM
सुरक्षा गार्ड की भर्ती के लिए पंजीयन शिविर

खैरागढ़, 12 नवंबर। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद, नई दिल्ली और एस.आई एस (इंडिया) लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार देने का उद्देश्य है। इसके लिए खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए जागरूकता एवं पंजीयन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में थानावार शिविर की जानकारी इस प्रकार है। पंजीयन शिविर का आयोजन 13 नवम्बर को गातापार थाना परिसर, बकरकट्टा थाना परिसर में 14 नवंबर, साल्हेवारा थाना परिसर में 15 नवंबर, गण्डई थाना परिसर में 16 नवंबर, छुईखदान थाना परिसर में 18 नवंबर, खैरागढ़ थाना परिसर में 19, ठेलकाडीह थाना परिसर में 20 और 21 नवंबर को मोहगांव थाना परिसर में सुबह 10.30 से शाम 04 बजे तक किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news