रायगढ़

धूमधाम से मनी आंवला नवमी
12-Nov-2024 4:29 PM
धूमधाम से मनी आंवला नवमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 नवंबर।
जिले की अग्रणी आवासीय कालोनी पार्क एवेन्यू में आँवला नवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
आँवला नवमी की पावन बेला में कॉलोनी के गार्डन में पिकनिक भंडारे का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर कॉलोनी के शताधिक सदस्यों, माताओं एवं बच्चों ने भंडारे प्रसाद का आनंद उठाया। पिंकनिक भंडारे के साथ ही मनोरंजन हेतु महिलाओं एवं बच्चों ने नाना प्रकार के खेलों से पिकनिक के वातावरण को आनन्दमय बना दिया।

पिकनिक भंडारे की शुरुवात कालोनी की श्रद्धालु महिलाओं द्वारा आँवला पेड़ के नीचे विधि विधान से पूजा कर अर्चना कर की गई। पूजन पश्चात सभी ने मिलकर भव्य भण्डारे का आनन्द उठाया तत्पश्चात विभिन्न खेलो के माध्यम से सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया गया।

भारतीय संस्कृति में आँवला नवमी पर्व का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक माह भर कार्तिक स्नान, घरों में पूजन पाठ से प्रसन्न होकर आँवला नवमी में भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी भक्तों को आशीर्वाद देने आँवला के पेड़ों पर विराजमान होती है। इस दिन श्रद्धा के साथ आँवला पेड़ के पूजन पश्चात पेड़ के नीचे बैठ कर प्रसाद ग्रहण करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।

कालोनी की नवनिर्वाचित अध्यक्षा रेखा अग्रवाल एवं अध्यक्ष दयानन्द अग्रवाल ने समस्त कालोनीवासियों को आँवला नवमी की शुभकामनाएं देते हुए सबकी उपस्थिति पर अपना आभार व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news