बलौदा बाजार

विद्यालयीन जागरूकता कार्यक्रम
12-Nov-2024 2:41 PM
विद्यालयीन जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,12 नवंबर।
जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा समुदाय में बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण हेतु जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। 

जिले के अंतिम छोर तक किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर के मार्गदर्शन का अनुपालन करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा कसडोल विकासखंड के सूदुर तथा सीमावर्ती ग्रामों थरगांव, चांदन, मानदीप, बरपानी और कुशभाटा के शासकीय उ.मा.विद्यालयों में जाकर बच्चों को उनके अधिकारों और उनके संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। 

टीम ने बच्चों को बाल कल्याण समिति और विधि से संघर्षरत बच्चों एवं शासन के द्वारा बालको के संरक्षण हेतु स्थापित की गई वैधानिक इकाईयों एवं संस्थानों के बारे में भी जानकारी दी। इस सत्र में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाईन 181 तथा चिकित्सा एवं पुलिस सहायता हेतु 112 नंबर के महत्व पर जोर दिया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में बच्चे सही सहायता प्राप्त कर सकें। 

इसके साथ ही बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया गया। एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत बच्चों को समझाया गया कि नशा उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य के लिए कितना हानिकारक हो सकता है। बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उन्हें इसके संभावित दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। 
कुल 5 विद्यालयों के 1200 छात्र-छात्राओं ने जागरूक कार्यक्रम में भाग लिया। 

उक्त कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी और उनके प्रश्नों का समाधान भी किया।
ज्ञात हो कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को बाल अधिकारों, बाल विवाह, बाल श्रम, किशोर न्याय अधिनियम, दत्तक ग्रहण और पॉक्सो एक्ट जैसी महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी से अवगत कराना था। साथ ही, बच्चों को गुड टच और बैड टच के बीच के अंतर को समझाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए, ताकि वे अपने शरीर की सुरक्षा के प्रति सजग रह सकें।  
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी मेघा शर्मा, संरक्षण अधिकारी विजय दिवाकर, चाईल्ड लाईन समन्वयक रेखा शर्मा, परामर्शदाता संतोष कोसले, सामाजिक कार्यकर्ता टुकेश्वर जगत और आउटरीच कार्यकर्ता अर्चना वैष्णव एवं भागीरथी सिदार सहित विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news