बस्तर
सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के सामने देर रात हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 नवंबर। सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के सामने बीती रात एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने पैदल सडक़ पार कर रहे ग्रामीण को ठोकर मार दी। पिकअप के बाद ग्रामीण को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने भी ठोकर मार दी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने ग्रामीण को उपचार के लिए मेकाज लेकर आये, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि एक 45 वर्षीय ग्रामीण रविवार की रात करीब 8 बजे के लगभग डिमरापाल स्थित सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के सामने से पैदल सडक़ पार करने की जैसे ही कोशिश की, उसी दौरान केशलूर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने ग्रामीण को ठोकर मार दी।
घटना के बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने भी अपना नियंत्रण खो दिया, उसने ग्रामीण के पैर को रौंद दिया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल को मेकाज लेकर आये, लेकिन उपचार के दौरान ग्रामीण ने दम तोड़ दिया।पुलिस को मृतक के पास से कुछ भी नहीं मिला, जिसके कारण अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पीएम रूम में रखवा दिया है, इसके अलावा वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात भी कही जा रही है।