महासमुन्द
रमेश दीक्षित का निधन
11-Nov-2024 3:50 PM
पिथौरा,11 नवंबर। स्थानीय डिपो पारा निवासी रमेश दीक्षित का सोमवार की अलसुबह निधन हो गया। वन विभाग से वे साल भर पूर्व ही सेवानिवृत हुए थे। वे नगर के प्रतिष्ठित राजेश दीक्षित के अनुज एवं तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष उमेश दीक्षित, एडवोकेट राकेश दीक्षित, एवं विजय दीक्षित के अग्रज एवं पत्रकार प्रियान्शु दीक्षित के पिता थे। उनकी अंत्येष्टि सोमवार को ही स्थानीय मुक्तिधाम की गई।