भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के लिए मांगा समर्थन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 नवंबर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने शनिवार को सघन जनसंपर्क करते हुए तूफानी दौरा कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया और लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने संजय नगर में नुक्कड़ सभा लेकर रायपुर दक्षिण में सुनील सोनी को जीताकर भाजपा सरकार को और मजबूती प्रदान करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए सरकार कार्य कर रही है, छत्तीसगढ़ की जनता के साथ मोदी जी ने जो गारंटी दिया था वह पूरा भी हो रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना और महतारी वंदन के तहत महिलाओं को 1000 प्रति माह मिलना शुरू हो गया है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव जी के नेतृत्व में मोदी की गारंटी धरातल पर दिख रही है।
राजिम विधायक रोहित साहू ने जनसम्पर्क कार्यक्रम में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराकर पुन: रायपुर दक्षिण में भाजपा विधायक बनाने कमल छाप पर बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजय श्री दिलाने आह्वान किया। इस अवसर पर अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष हरित सहित अन्य भाजपा नेतागण मौजूद रहे।