‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 नवंबर। संभागीय उडऩदस्ता रायपुर एवं वृत्त राजिम जिला गरियाबंद की संयुक्त कार्रवाई में 54 हजार रूपये कीमत की 270 लीटर हाथ भट्ठी शराब जब्त की गई।
ग्राम बरेठीकोना नदी किनारे अवैध हाथ भट्ठी संबंधी कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई के दौरान संभागीय उडनदस्ता टीम द्वारा एक लावारिस प्रकरण मात्रा 165 लीटर हाथ भट्ठी शराब जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 33 हजार रूपये तथा वृत्त राजिम टीम द्वारा एक लावारिस प्रकरण मात्रा 105 लीटर हाथ भट्ठी शराब अनुमानित बाजार मूल्य 21 हजार रूपये पकड़ा गया है। उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपी का पता नही चलने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत लावारिस प्रकरण कायम किया गया है।