‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 नवंबर। ग्राम पंचायत केवाछि में गोपाष्टमी के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी और अखिल भारतीय छत्तटिसगढ़ी महासभा के संयोजक डॉ सौरभ निर्वाणी ने ग्राम गाय की पूजा अर्चना कर उन्हें हरा चारा खिलाया,और गौ माता से गांव में सुख शांती की प्रार्थना के साथ पूरे साल भर दूध दही घी के भंडार से गृहणियों का रसोई भरा रहे ऐसी प्रार्थना की।
भाजपा नेता नागेश वर्मा,पूर्व सरपंच ताराचन्द वर्मा,राजू रजक,चित्रसेन वर्मा,पंचवती साहू,सुनीता निर्मलकर,कुसुम रजक सहित सैकड़ों बहनों की उपस्थिति में अटल प्रश्नमाला का आयोजन हुआ। अटल प्रश्नमाला में ग्रामीण बहनों से प्रश्न पूछ उन्हें दैनिक जरूरत के बर्तन पुरुस्कार में दिए गये। गोपाष्टमी के दिन अटल प्रश्नमाला के आयोजन से ग्रामीण महिलाओ में खुशी दिखी,उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने छतीसगढ़ सरकार के योजनाओं को प्रचारित करने वाली पत्रिका जनमन का वितरण भी किया,कार्यक्रम का संचालन नागेश वर्मा ने किया।