‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 नवंबर। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के चार विद्यार्थी प्री-रिपब्लिक डे कैंप के लिए चयनित हुए हैं। ये विद्यार्थी 10 नवंबर से 19 नवंबर तक बी.आई.टी. पटना (बिहार) में आयोजित होने वाले शिविर में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह चयन उनकी प्रतिबद्धता, परिश्रम, और समाज सेवा में समर्पण का परिणाम है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति सत्यनारायण राठौर एवं कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने सभी एनएसएस के विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम समन्वयक प्रो. जनेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि ये विद्यार्थी साइंस कॉलेज दुर्ग, वैशाली नगर भिलाई, दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव तथा शासकीय महाविद्यालय गुरूर के विद्यार्थी हैं। जिनमें दो छात्र दीपांकर साय, रुस्तम तथा दो छात्राएं काजल निषाद एवं मीनाक्षी हैं। टीम मैनेजर के रूप में सुरेश ठाकुर कार्यक्रम अधिकारी वैशाली नगर भिलाई इस शिविर में जा रहे हैं। ये चारों पटना में होने वाले शिविर में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा वहां से चयनित विद्यार्थी राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में भागीदारी करेंगे।