‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 नवंबर। अंबिकापुर नगर के समीप ग्राम चठिरमा में श्री अग्रसेन गौ सेवा सदन द्वारा गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 9 बजे से आरंभ हुए इस आयोजन में सरगुजा संभाग से हजारों श्रद्धालु पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने गौशाला परिसर का भ्रमण किया और गौ माता को गुड़, हरा चारा, केला, खीरा आदि खिलाकर सेवा की। परिवार सहित आए श्रद्धालुओं ने उत्सव में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कई दानदाताओं ने गौशाला में दो नए शेड के निर्माण और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए दान देने की घोषणा की।
आयोजन में सरगुजा के सांसद चिंतामणि महाराज भी उपस्थित रहे और उन्होंने गौशाला का भ्रमण किया। श्री अग्रसेन गौ सेवा सदन के अध्यक्ष हीरालाल गर्ग, उपाध्यक्ष रामनिवास मित्तल,सचिव अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल,संरक्षक, संस्थापक और सभी आजीवन सदस्य तथा गौ भक्त इस अवसर पर उपस्थित थे।