‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 नवंबर। नशीली दवा तस्करी के मामले में कोतवाली पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने नशीली टेबलेट कीमती 96 हजार रुपये बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक़ थाना कोतवाली पुलिस टीम को 8 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि विनोद एवं हिमांशु नामक दो संदिग्ध युवक नशीली टेबलेट बिक्री करने के लिए बस स्टैंड भवन के पीछे नीले रंग के ठेला के पास खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौक़े पर पहुंचकर उक्त संदेहियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। संदेहियों द्वारा अपना नाम विनोद, हिमांशु ईमालया दोनों निवासी अम्बिकापुर का होना बताये। दोनों संदेहियों के कब्जे में रखे प्लास्टिक पन्नी की तलाशी लेने पर कुल 960 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कुल किमती लगभग 96000/- रुपये जब्त किया गया।
आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर अवैध प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखकर ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।