अंबिकापुर, 9 नवंबर। कोतवाली पुलिस ने हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कब्जे से नगद 57000/- रुपये एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किये है।
रानी सती तालाब के पास मेड़ में सार्वजनिक स्थान पर आरोपियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम महेन्द्र गुप्ता उफऱ् सोनू, विकास सोनकर, अर्जुन सिंह, गोपाल नामदेव, प्रशांत सिंह, विजय दास , अर्जुन सोनकर सभी निवासी अम्बिकापुर का होना बताये।
आरोपियों के कब्जे से कुल 57000/- रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किये है। आरोपियों का कृत्य सदर धारा का होना पाये जाने से थाना कोतवाली में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।