कवर्धा

तेल से भरे ट्रक में लगी आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान
09-Nov-2024 7:42 PM
तेल से भरे ट्रक में लगी आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 9 नवंबर। शनिवार तडक़े सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रायपुर-जबलपुर एनएच-30 पर सिंघनपुरी के पास सरसों तेल से भरे ट्रक में लग गई। ट्रक चालक -परिचालक ने कूद कर  अपनी जान बचाई और डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंची, लेकिन ट्रक को जलने से नहीं बचा जा सका। सरसों का तेल लेकर राजस्थान से रायपुर ले जा रहे थे।

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित सिंघनपुरी के पास सरसों तेल से भरे ट्रक  क्रमांक आरजे 11 जेसी 0201 में शनिवार तडक़े 3 से 4 बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई।

ट्रक में आग लगने की जानकारी पास से गुजर रहे वाहन चालकों ने ट्रक रुकवा कर दी ।  चालक थान सिंह - परिचालक ने ट्रक से  कूद कर अपनी जान बचाई है। 

ट्रक चालक ने डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दी। मौके पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंचकर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन ट्रक बुरी तरह जलकर खाक हो गया है। पुलिस मामले पर जांच में जुट गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news