राजनांदगांव
कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने चलाया अभियान
राजनांदगांव, 9 नवंबर। जिलेभर की पुलिस बीती रात शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। शुक्रवार को एमसीपी लगाकर रात्रि 8 से 12 बजे तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग की गई। जिसके अंतर्गत लालबाग, डोंगरगांव, घुमका, छुरिया, डोंगरगढ, सोमनी, बागनदी एवं पुलिस चौकी तुमड़ीबोड, चिचोला पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग की गई। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों एवं यातायात शाखा को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखने और सघनता व सतर्कता के साथ वाहन चेकिंग करने व दुपहिया और चौपहिया वाहन सवारों पर नजर रखने तथा शराब, मादक पदार्थों एवं अन्य सामग्रियों पर रोकथाम करने हेतु वाहनों की चेकिंग करने तथा कानून व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाए रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने दिशा निर्देश दिया गया था। जिसके तहत जिले के समस्त थाना व चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा 8 नवंबर को रात्रि 8 से 12 बजे तक एमसीपी लगाकर आने जाने वाले संदिग्ध, वाहन, वस्तु व्यक्ति की जांच की गई।
चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में जागरूक भी किया गया।