राजनांदगांव
नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
09-Nov-2024 2:49 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर। नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 300/2021 धारा 363 भादवि के प्रकरण में विवेचना के दौरान 7 अगस्त 2024 को प्रकरण के नाबालिग पीडि़ता को ग्राम गोतामटरा से आरोपी टुम्मन पटेल उर्फ कृष्णा उम्र 24 साल साकिन ग्राम गोतामटरा जिला दुर्ग के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से मामले धारा 366(क), 376, 376(2)(ढ) भादवि, 4, 6 पॉक्ट एक्ट जोडक़र आरोपी टुम्मन पटेल को 8 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।