राजनांदगांव

व्यापारी के मुनीम से लूट में नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार
09-Nov-2024 2:26 PM
व्यापारी के मुनीम से लूट में नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

कर्ज की रकम चुकाने के नाम पर प्लान बनाकर की थी लूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर।
खैरागढ़ जिले के अंतर्गत व्यापार की राशि वसूली कर लौट रहे मुनीम से लूट करने वाले एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों से लूट की रकम और खरीदे गए सामानों को भी जब्त कर लिया है। 

खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते बताया कि बीते माह 25 अक्टूबर को झुमर सिंह देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 25 अक्टूबर को सीमेंट एवं वाशिंग पावडर का बिक्री का पैसा वसूली करने गया था। वह कवर्धा से वसूली करते नगदी रकम 7 लाख 80 हजार 400 रुपए अपने बैग के अंदर रखकर मोटर साइकिल में बैठकर ग्राम नर्मदा गंडई से शाम करीब 4.15 बजे राजनांदगांव के लिए निकला था। शाम करीब 5.50 बजे वह कलकसा चौक से 50 मीटर पहले ही खैरागढ़ की ओर से एक मोटर साइकिल में तीन लडक़े आए और उसके शर्ट के जेब में रखे मोबाइल को छीन लिया और बाइक की चाबी छीनने का प्रयास किया, तभी पीछे से दो लडक़े आए और तीनों बैग को छीनकर फरार हो गए। उक्त बैग में 7 लाख 80 हजार 400 रुपए थे। रिपोर्ट पर ठेलकाडीह थाना में अपराध सदर अपराध 211/2024 धारा 309(6) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन एएसपी नेहा पांडेय और एएसपी नीतेश गौतम व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के पर्यवेक्षण में टीम तैयार कर आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर टीम भेजकर हर संभव प्रयास किया गया। निरीक्षक अनिल शर्मा साइबर सेल एवं थाना प्रभारी ठेलकाडीह की संयुक्त टीम तैयार कर दिन-रात सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी जानकारी आरोपियों के सुराग ढूंढने में डटी रही। टीम मास्टर प्लानर मिथिलेश वर्मा एवं ईश्वर साहू तक पहुंचे। दोनों से पूछताछ पर दोनों ने बताया कि दोनों का काफी कर्ज हो गया था, जिसे चुकाने परेशान थे।

बाइक का नंबर प्लेट हटाकर पहुंचा नर्मदा
ईश्वर साहू नादिया के प्रहलाद साहू सीमेंट व्यापारी के यहां काम करता है। उसे जानकारी थी कि प्रत्येक शुक्रवार को राजनांदगांव से एक आदमी रकम वसूली करने आता है। काफी रकम लेकर जाता है, बुजुर्ग है आसानी से शिकार बनाया जा सकता है। दोनों घटना के पहले शुक्रवार को प्रार्थी रकम वसूली करने आया तो दोनों योजना के मुताबिक प्रार्थी का रेकी करते नादिया से घिरघोली तक पीछा किए। 25 अक्टूबर को मिथिलेश और ईश्वर अपने योजना को अंजाम देने अपने रिश्तेदार भुपेन्द्र वर्मा निवासी बहेराभाठा को सुबह अपनी योजना के बारे में बताया और बोला कि रकम ले जाने वाला उन्हें पहचानता हैं, इसलिए अपने किसी साथी के साथ आकर रकम लूटना है। मिथिलेश एवं ईश्वर के योजना में भूपेन्द्र वर्मा भी शामिल हो गया और अपने साथी सुनील वर्मा ग्राम बहेराभाठा के साथ अपने बाईक का नंबर प्लेट हटाकर कर नर्मदा पहुंचा, जहां पूर्व से उपस्थित मिथिलेश और ईश्वर ने प्रार्थी का पहचान कराया और घटना करने के संबंध में प्लान तैयार किया। 

स्कूल से बुलाकर नाबालिग को प्लान में किया शामिल
मिथिलेश ने घटना में अपने रिश्तेदार नाबालिग बालक जो स्कूल छात्र है, उसे भी स्कूल से बुलाकर अपने साथ शामिल कर लिया। इसके बाद पांचो दो मोटर साइकिल से प्रार्थी का पीछा करते खैरागढ़ से दल्ली तक पहुंचे। दल्ली के पास मिथिलेश और ईश्वर रूक गए। भूपेन्द्र, सुनील और नाबालिग घटना स्थल में प्रार्थी के पास पहुंचे। सूनसान जगह देखकर माचिस मांगने के बहाने प्रार्थी को रोककर उसका मोबाईल और रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना कर तीनों सूनसान खेत में पहुंचकर रकम गिने जो 780400 रुपए था। 

लूट की रकम का किया बंटवारा
जिसमें से भूपेन्द्र ने दो लाख, सुनील ने दो लाख और नाबालिग ने एक लाख अस्सी हजार रुपए अपने हिस्से का रख लिया। रकम वाली बैग और प्रार्थी के मोबाईल को वहीं सडक़ किनारे फेंक दिए। वहाँ से खैरागढ़ पहुंचकर मिथिलेश और ईश्वर साहू को उनके हिस्से का एक-एक लाख रुपए दिए। टीम द्वारा बहेराभाठा जाकर भूपेन्द्र और सुनील को हिरासत में लिया एवं नाबालिग से पूछताछ किया गया। तीनों ने अपराध घटित करना स्वीकार किया। तीनों आरोपियों के निशानदेही पर घटनास्थल से खैरागढ़ मार्ग पर बंद फैक्ट्री पास झाडियों में प्रार्थी का लूटा गया मोबाईल बरामद किया गया।

नगदी व लूट की रकम से खरीदे सामान जब्त
आरोपी सुनील ने बताया कि रकम में से एक लाख पचास हजार का मोटर सइकिल लिया है। नाबालिग ने अपने हिस्से के रकम में से 60 हजार रुपए का आईफोन खरीदा, मिथिलेश ने 26 हजार का मोबाईल खरीदा है। पांचों आरोपियों के आधार पर भूपेन्द्र वर्मा से उसके घर में रखे लूट की रकम दो लाख नगद, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल, आरोपी सुनील से लूट की रकम से खरीदा मोटर साइकिल, नगद रकम 30 हजार, घटना में प्रयुक्त मोबाईल, आरोपी मिथिलेश से लूट का नगद रकम 88 हजार 500 रुपए, घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं मोटर साइकिल, आरोपी ईश्वर से नगद एक लाख 15 हजार, घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं मोटर साइकिल, नाबालिग से 60 हजार रुपए एवं लूट की रकम से खरीदा गया फोन टीम द्वारा लूटे गए नगद रकम में से 5 लाख 7 हजार 380 रुपए एवं लूट की रकम से खरीदा गया मोटर साइकिल और मोबाइल जब्त किया गया। वहीं शेष रकम आरोपियों द्वारा खर्च करना बताया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news