गरियाबंद

मातर महोत्सव में शामिल हुए रूपसिंग
09-Nov-2024 2:26 PM
मातर महोत्सव में शामिल हुए रूपसिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 9 नवंबर। छुरा क्षेत्र के ग्राम टेंगनाबासा में विगत दिनों मातर महोत्सव एवं भाई दूज स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू शामिल हुए।

अध्यक्षत सरपंच राजकुमारी ध्रुव एवं अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सुजल कोठारी, जनपद सदस्य नीलकण्ठ सिह ठाकुर, उपसरपंच मोनेन्द्र सिन्हा, सेंदर के पूर्व सरपंच रामाधार साहू, सडक़रा पूर्व सरपंच मनोज यदु, देवरी सरपंच अशोक ठाकुर, ग्राम पटेल बुढ़ान सिह ठाकुर, हरीराम सिन्हा, गोसाई राम सिन्हा, तेजस्वी यादव, नानक राम साहू, भानुप्रताप साहू उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप सिंग साहू ने कहा कि मातर महोत्सव हमारे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत है। जो अपनी विविध परम्पराओं को अपने में समाए हुए है। यह सामाजिक सौहाद्रता भाई चारे के अनुपम उदाहरण है। मातर महोत्सव के बिना पंच महापर्व अधूरा है। श्री साहू ने ग्रामवासियों की मांग पर मुख्य सडक़ मार्ग से शीतला मंदिर तक 1 किमी सडक़ निर्माण हेतु मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 10 लाख एवं सांस्कृतिक निर्माण के लिए मध्य विकास प्राधिकरण से 5 लाख की स्वीकृति की घोषणा की। सरपंच राजकुमारी ध्रुव ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किए। मंचीय कार्यक्रम के बाद रिखी क्षत्रिय कृत लोक रागिनी कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ईसाई राम ध्रुव, हरिराम, रूखमणी सिन्हा, गंगाराम ध्रुव, चमन लाल, यादराम सिन्हा, अवधराम, सीताराम सिन्हा, रामेश्वरी, तेजेश्वर, उमेश्वर, ह्यूमन किशन, अजय, चेतन, नरोत्तम, राकेश, टीकम, भुनेश्वर, समारू यादव, पूरण, परमेश्वर, प्रशांत ठाकुर, केशु, देव्रत, लक्ष्मीनाथ, राजेंद्र, कुलदीप सिन्हा, रेवा, टिकेश्वर, कुंती, टिकेश्वरी, गनेसिया, कमलेश सिन्हा आदि का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news