कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 नवंबर। गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के नेतृत्व में 5 से 7 नवम्बर तक तीन दिवसीय विकास नगर स्टेडियम कोण्डागांव में आयोजित राज्योत्सव में स्टॉल लगाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के रिटेनर अधिवक्ता एवं अधिकार मित्र के द्वारा आमजनों को नालसा एवं सालसा के योजनाओं के संबंध में विधिक जागरूक किया गया।
प्रोजेक्टर लगाकर नालसा के योजनाओं से संबधित शार्ट फिल्म दिखाया गया तथा आगामी नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर के संबंध में एवं विभिन्न योजनाओं के संबंध में पॉम्पलेट वितरण किया गया। जिसमें महिलाओं के अधिकार, बाल अधिकार, सम्पत्ति विवाद, नि:शुल्क कानूनी सहायता नागरिकों को उनकी कानूनी अधिकार, टोन्ही प्रताडऩा अधिनियम 2005 के संबंध में तथा विधिक सहायता एवं सलाह कैसे एवं किन-किन रूपों में प्राप्त की जा सकती है तथा नि:शुल्क विधिक सहायता आवेदन भरने की प्रक्रिया तथा नालसा हेल्प लाईन नम्बर 15100 के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव, कार्यालय स्टॉफ एवं अधिकार मित्र रविन्द्र सिंह बघेल, पारेश्वर देवागंन, विवेक कश्यप, हसीना खान तथा जरीना बानों उपस्थित थेे।