सरगुजा
गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन आज
08-Nov-2024 9:36 PM
अंबिकापुर, 8 नवंबर। श्री अग्रसेन गौ सेवा सदन द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी के अवसर पर गौ-माता के पूजन पर्व के रूप में गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। उत्सव में गौ माता का पूजन, गौ दान,गौ चारा द्वारा तुला दान की व्यवस्था की गई है, साथ ही समस्त गौ माता प्रेमियों के लिए भोजन ( प्रसाद) की उत्तम व्यवस्था की गई है । कार्यक्रम 9 नवम्बर को प्रात: 9 से सायं 4 बजे तक गौशाला परिसर, बनारस रोड, चठिरमा,अम्बिकापुर में होगा।