रायपुर

नशेड़ी युवकों ने घर घुस महिला से की मारपीट, शराब के लिए बत्ते हमला भी
08-Nov-2024 7:54 PM
नशेड़ी युवकों ने घर घुस महिला से की मारपीट, शराब के लिए बत्ते हमला भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 नवंबर। पुलिस ने कल मारपीट के प्रकरण दर्ज किया है। इनमें शराब दुकान में लाइन में खड़े होकर शराब लेने के दौरान धक्का लगने, बच्चे के ट्रेक्टर पर खेलने और नशेड़ी युवकों ने महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की है। इस दौरान आरोपियों ने हाथ मुक्का और लकड़ी के पट्टे से हमला किया। धरसीवां इलाके के ग्राम खौना में कल रात महिला के साथ मारपीट हो गई। गांव के ही रहने वाले पवन निषाद, गौतम साहू , विकाश वर्मा , अनुराग ऊर्फ परमेश्वर नशे की हालत में घर घुस कर गाली गलौज और मारपीट की।

ज्योति वर्मा ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई कि वह ग्राम खौना में रहती है। कल रात 11.30 बजे पवन निषाद और उसके साथी नशे की हालत में घर पर आकर दरवाजा को जोर- जोर से पीट रहे थे। दरवाजा क्यों खटखटा रहे हो कहने पर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर पवन और उसके साथी ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे।  आवाज सुनकर बीच बचाव करने आए भानु वर्मा के साथ भी पवन निषाद और उसके साथियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 296, 351-2, 115-2, 3,5 का अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक मोवा इलाके में सप्ताहभर पहने शराब दुकान में मारपीट हुई थी। इस दौरान दलदल सिवनी निवासी चंद्रकांत तारक को मोवा के रहने वाले अनिल ढीढी ने हीरोपंथी करने की बात को लेकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और बत्ते से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल का पास के अस्पताल में इलाज कराया गया। चंद्रकांत तारक ने इसकी रिपोर्ट कल शाम मोवा थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अनिल ढीढी के खिलाफ 296, 351-2, 115-2 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

उधर खरोरा इलाके में बच्चे के ट्रैक्टर पर खेलने की बात को लेकर ललित खरे और शिव धृतलहरे के बीच विवाद हो गया। इस बीच शिव घृतलहरे ने ललित खरे के साथ गाली गलौज की। जिसका विरोध करने पर शिव धृतलहरे ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से हमला कर दिया। इसकी रिपोर्ट ललित ने शाम खरोरा थाना जाकर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट कर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news