रायपुर
मेरी जान को टक्षति पहुंची, तो शाहरूख जिम्मेदार-फैजान
08-Nov-2024 7:51 PM
रायपुर, 8 नवंबर। कथित रूप से बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान को धमकी देने मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अधिवक्ता फैजान खान ने आज पत्रकारवार्ता में अपनी और परिजनों की सुरक्षा मांगी है। एसएसपी को लिखे एक पत्र के हवाले से कहा कि मैंने पहले ही मोबाइल गुमने की शिकायत दर्ज करवाई थी। ऐसे में यह आरोप शक के घेरे में है, और मेरे खिलाफ साजिश की संभावना उत्पन्न करता है। यदि भविष्य में मुझे या मेरे परिवार के जीवन को क्षति पहुंचती है, तो इसके लिए शाहरूख खान को जिम्मेदार ठहराया जाए। फैजान ने निष्पक्षता से जांच कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने कहा है। बता दें कि मुंबई की बांद्रा पुलिस ने गुरूवार को पंडरी थाना में फैजान से पूछताछ की थी, और आगे की जांच के लिए 14 नवंबर को बांद्रा बुलाया है।