रायपुर

एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस मना
08-Nov-2024 7:48 PM
एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 नवंबर। एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस गुरूवार  को नया रायपुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया।  इस अवसर पी के मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूआर-2, यूएसएससी और ऐश एनआई) ने एनटीपीसी के ध्वजारोहण  के बाद एनटीपीसी गीत सभी ने गाया। श्री मिश्रा ने पिछले 49 वर्षों के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि आज, 76 गीगावॉट से अधिक की स्थापित क्षमता और थर्मल, हाइड्रो, सोलर और पवन ऊर्जा संयंत्रों के विविध पोर्टफोलियो के साथ, एनटीपीसी राष्ट्र को विश्वसनीय, सस्ती और टिकाऊ बिजली देने समर्पित है। उन्होंने अक्षय ऊर्जा और नई प्रौद्योगिकी को अपनाने पर ध्यान केंद्रित किए हुए है मिश्रा ने ऑपरेशन सेवाओं, वाणिज्यिक, एकीकृत साझा सेवा केंद्र (यूएसएससी), स्टेशन इंजीनियरिंग, कॉर्पोरेट ऑपरेशन सेवाओं, ऐश न्यू पहल आदि के क्षेत्र में उपलब्धि पर भी बात की।

श्री मिश्रा ने पश्चिमी क्षेत्र-2 के पावर प्लांट्स (कोरबा, सीपत, लारा, गाडरवारा और खरगोन) के प्रदर्शन के अलावा अवसरों और चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने पर्यावरण को समृद्ध करने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण, राख उपयोग और फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) जैसी पहलों पर भी बात की। उन्होंने एनटीपीसी नवा रायपुर के साथ-साथ पश्चिमी क्षेत्र-2 के पावर स्टेशनों में  ग्रीन टाउनशिप, स्क्रैप डिस्पोजल, सुरक्षा, सीएसआर और अन्य पहल पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने  ग्रीन टाउनशिप, स्क्रैप डिस्पोजल, सुरक्षा, सीएसआर और अन्य प्रयासों की जानकारी दी ।

इस अवसर पर केक काट गुब्बारे छोड़े गए । साथ ही, अर्पिता महिला समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।सभी एनटीपीसी सीएमडी के संबोधन के लाइव टेलीकास्ट में शामिल हुए। यू एच गोखे, कार्यकारी निदेशक (यूएसएससी), एस के घोष, कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएं) अर्पिता की अध्यक्ष श्रीमती आयशा मिश्रा, अधिकारी और उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news